I want some poetic lines for a 30th bday
जन्म दिन जन्म दिवस हो पावन पुनीत तेरा। भर दूँ मैं खुशियाँ, बीन दूँ अंधेरा।। चुन काटें पग तल सुमन बिछा दूँ। जन्मों जन्म अर्पित है जीवन मेरा। तेरी हर दुःख को अपना बना लूँ। तेरे नाम की मैं मांग सजा लूँ। फैले यश चहुँ रश्मि सम तुम्हारा । मैं तेरी स्वीटी तू है स्वीटहार्ट मेरा।। कुन्दन कुंज पूर्णिया, बिहार 6201665486 ......................................... 2. जीवन की बगिया सजी हो,खुशियों और बहारों से।। मैं अर्पित कर दूँ खुद को,बीन लाऊँ खुशियां तारों से।। .............................................................. तुम मेरे लबों का मुस्कान ख्वाबों का पिटारा हो। मेरे दिल की धड़कन मेरी आँखों का तारा हो।। ............................................................... तुम्हारे संग बिताया हर लम्हा रंगीन बन गया। तुम्हें पा कर मेरा ये जीवन संगीत बन गया।। ......................................................... मैं क्या दूँ तुम्हें यह जीवन ही तुम्हारा है। सच कहूँ तो तू जग में सबसे प्यारा है।।...