संदेश

कवयित्री मुक्ता सिंह //कविता लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कवयित्री मुक्ता सिंह //कविता

चित्र
*संक्षिप्त परिचय* -------------------------- नाम :-श्रीमती मुक्ता सिंह मूल नाम :-श्रीमती मुक्ता सिंह जन्म तिथि :-4/1/1976 जन्म स्थान :-पलामू माता का नाम :-श्रीमती विमला सिंह पिता का नाम :-स्वर्गीय श्री ललन सिंह पति का नाम :- युवराज गुलाब प्रताप सिंह शैक्षणिक योग्यता :-मास्टर डिग्री इन हिंदी, मास कॉम nd जर्नलिज्म ****************************************** उनकी प्रमुख रचनाएँ निम्न हैं -  1.     *सब साजिशें हैं* सब साजिशें हैं वो बारिश की बूंदे वो मिट्टी की सोंधी सी खुशबू वो तेरी यादों की बारातें। सब साजिशें हैं मुझे यूँ तड़पाने की, तेरे दूर जाने की। सभी जिम्मेवारियां निभाते हो ईमानदारी से, सिर्फ मुझे ही भुल जाते हो इन बंधनों में । सब साजिशें हैं तेरे यादों की सौगाते, जो तुम दे जाते हो हंसते-हंसते और मैं थाम लेती हूं मुस्करा के । दिल मे कसक सी रह जाती है  आसओं के काश पे अटक के । सब साजिशें हैं इन विरह के मौसम के । कुछ तुम छोड़ जाते हो अनजान बनके कुछ मै नही पकड़ पाती शरमा के  ये शर्मो-हया के पर्दे, ये उठ कर झुकी पलकें। सब साजिशें हैं तेरे जाने का दर्द और मेरे विरह...