संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किसान आन्दोलन पर हुए दंगा पर कविता

चित्र
  आवाह्न उठो ये वतन वालों, वतन को बचाने।। सुलग रही है आग, घर  को  जलाने।। बीज ये कैसा? ? हम ने है बोया।। नफ़रत के फूलों से, है माला पिरोया।। धर्म मजहब में ये, है कैसा फसाना।। इक दूजे़ से क्यों??  हम हुए बेगाना ।।  यूँही नहीं हम ने,  पायी है आजादी।  खोये लाखों सपूतों,  तब रूकी बर्बादी।।  भूल गए हैं हम वो,  इक माँ का टुकड़ा।  था खून से लथपथ,  जब दोनों का चेहरा।  आओं साथ मिलकर,  हम होली ईद मनाएं।  प्रेम  का  सुमन हम,  वतन  में  खिलाएं।।  कुन्दन कुंज  पूर्णिया, बिहार  विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।  ➡️माँ पर कविता पढें -  यहां क्लिक करें

खंडहर पर कविता

चित्र
  चित्र अभिव्यक्ति  गीत आ गए तुम सघन वन में।  बिछ गए बस्ती सघन में । धधकती धरती गगन में।  महकती पुरवाई है । नफरतों को तुम मिटा दो,  अब कली मुस्काई है । छा गई दिलो में घन है । झूलसते ये मन व तन है ‌ नाग फनियों की गली है । पग पग करे ये जतन है।  घर गली और गांँव सारे ,  जो पतझड़ बिछ‌ आई है । नफरतों को तुम मिटा दो , अब कली मुस्काई है ।‌ दीवारे देखो ढहती ,  जाने क्या बातें कहती। ‌ फसल जहांँ थी हंँसती । क्यों अनल है पिरोती। चंदन की सोंधी खुशबू,  ले तू जो मुस्काई है । नफरतों को तुम मिटा दो, अब कली मुस्काई हैं ।‌ रचनाकार  चंद्रकिरणशर्मा भाटापारा ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ दिनाँक - 18/01/2021 विषय - *चित्रचिन्तन* विधा - राधेश्यामी छंद गीत (16 - 16) ********************************* कंकड़ पत्थर जोड़ बनाया ,         आलीशान महल सुहावना । घर बसेरा न रहा अभी वह ,          एक खंडहर हुआ पुराना ।। पहरेदारी करता ताला ,       रक्षक बन कर खड़ा हुआ है । जीर्ण हुई दीवारें घर की ,      ...

खंडहर पर कविता

चित्र
चित्र आधारित   **************************** कल तक थे जो गुरबत में, देखो आज सोए हैं तुरबत में, गुमान किस बात का है बंदे, राजा महाराजा जाते उसी रास्ते।  कितना भी पा ले जीवन में कोई,  अंत में तो जाना है चार कंधे। कहती है तुरबत बड़ी देर कर दी, कहां खोए थे तुम ने तो हद कर दी, उस कीमत  के लिए दौड़े इतना, जिसकी अदायिगी तुमने मर कर दी। ****************************** सुखमिला अग्रवाल  स्वरचित मौलिक  मुंबई ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ खंडहर हूँ आज मैं खंडहर हूँ महज एक खंडहर किंतु कभी था विशाल प्रासाद चप्पा था मेरा आबाद गाता था अपनी  गौरव गरिमा फैली थी मेरी कीर्ति महिमा आज रोता हूँ बेबस हूँ महज एक खंडहर इन टूटी दीवारों की बानी लगती कुछ जानी पहचानी कल जहाँ सुरभि बिखरती थी पायल की छनक भरती थी आज सन्नाटा छाता है रात मेंउल्लू गीत गाता है   अकेला हूँ जर जर हूँ हाँ मैं खंडहर हूँ मंजुल रायपुर छत्तीसगढ़ ***************************  *मंजुल जी* ************************** * खंडहर * महलों में रहने वाले अब तो हुआ पुराना। ऊँचे किलों का अब तो चला गया जमाना। पत्थर के घर ...

गीत

चित्र
  विधा------ कुंडलियाँ *विषय----- गीत* मधुरिम गीतों से सदा , घुलता मन माधुर्य । सात सुरों की धुन सजे , बजे सुसंगत तुर्य ।। बजे सुसंगत तुर्य , कर्ण प्रिय अति मनभावन । गीत संगीत साज , करे जीवन को पावन ।। सुनो "धरा" की बात , लगे मत सरगम कृत्रिम । मोहे हृदय सुतान , रागिनी छेड़े मधुरिम ।। ***** कलकल नदिया धार सी , बहे गीत संगीत । मन को आनंदित करे , जैसे हो मनमीत ।। जैसे हो मनमीत , प्रेम धुन सदा बजाये । बजता घुँघरु पाँव , नृत्य कर मन हरषाये ।। करे "धरा" स्वीकार , निरंतर बहता अविरल । रसमय मोहक गीत , बहे नद सम नित कलकल।। **** रचनाकार   *धरा* *रायगढ़* ➡️अन्य रचनाएँ पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Letter

Hindi poem related on vegetable of 12 lines

I want some poetic lines for a 30th bday

चित्र
 जन्म दिन   जन्म दिवस हो पावन पुनीत तेरा। भर दूँ मैं खुशियाँ, बीन दूँ अंधेरा।। चुन काटें पग तल सुमन बिछा दूँ। जन्मों   जन्म अर्पित है जीवन मेरा। तेरी हर दुःख को  अपना बना लूँ। तेरे  नाम  की  मैं  मांग  सजा  लूँ। फैले यश चहुँ रश्मि सम तुम्हारा । मैं तेरी स्वीटी तू है स्वीटहार्ट मेरा।। कुन्दन कुंज पूर्णिया, बिहार  6201665486  ......................................... 2. जीवन की बगिया सजी हो,खुशियों और बहारों से।। मैं अर्पित कर दूँ खुद को,बीन लाऊँ खुशियां तारों से।।  ..............................................................   तुम मेरे लबों का मुस्कान ख्वाबों का पिटारा हो। मेरे दिल की धड़कन मेरी आँखों का तारा हो।। ............................................................... तुम्हारे संग बिताया हर लम्हा रंगीन बन गया। तुम्हें पा कर मेरा ये जीवन संगीत बन गया।। ......................................................... मैं क्या दूँ तुम्हें यह जीवन ही तुम्हारा है।  सच कहूँ तो तू जग में सबसे प्यारा है।।...

कवयित्री मुक्ता सिंह //कविता

चित्र
*संक्षिप्त परिचय* -------------------------- नाम :-श्रीमती मुक्ता सिंह मूल नाम :-श्रीमती मुक्ता सिंह जन्म तिथि :-4/1/1976 जन्म स्थान :-पलामू माता का नाम :-श्रीमती विमला सिंह पिता का नाम :-स्वर्गीय श्री ललन सिंह पति का नाम :- युवराज गुलाब प्रताप सिंह शैक्षणिक योग्यता :-मास्टर डिग्री इन हिंदी, मास कॉम nd जर्नलिज्म ****************************************** उनकी प्रमुख रचनाएँ निम्न हैं -  1.     *सब साजिशें हैं* सब साजिशें हैं वो बारिश की बूंदे वो मिट्टी की सोंधी सी खुशबू वो तेरी यादों की बारातें। सब साजिशें हैं मुझे यूँ तड़पाने की, तेरे दूर जाने की। सभी जिम्मेवारियां निभाते हो ईमानदारी से, सिर्फ मुझे ही भुल जाते हो इन बंधनों में । सब साजिशें हैं तेरे यादों की सौगाते, जो तुम दे जाते हो हंसते-हंसते और मैं थाम लेती हूं मुस्करा के । दिल मे कसक सी रह जाती है  आसओं के काश पे अटक के । सब साजिशें हैं इन विरह के मौसम के । कुछ तुम छोड़ जाते हो अनजान बनके कुछ मै नही पकड़ पाती शरमा के  ये शर्मो-हया के पर्दे, ये उठ कर झुकी पलकें। सब साजिशें हैं तेरे जाने का दर्द और मेरे विरह...

लक्ष्मी कुमारी //माँ पर कविता

चित्र
माँ मांग लूँ यह मन्नत की, फिर यही जहाँ मिले। फिर यही गोद मिले, लक्ष्मी कुमारी  पूर्णिया, बिहार  शिक्षिका  फिर यही प्यारी माँ मिले । दुनिया ने जब जब रूलाया तब तब आपने ही हँसना सिखाया माँ हर पल तेरी आंचल की छाया मिले दुनिया ने जब जब जख्म़ दिए माँ ने ही ममता का मरहम लगाया है। माँ तेरी आँचल में जन्नत मिले माँ ने ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया है गिरकर उठना, उठकर दौड़ना सिखाया । हँसना सिखाया जीना सिखाया माँ आपने मुझे मजबूत बनाया आपने पहचान बनाना सिखाया जब भी परेशान हुई दुख के थपेड़ों से शुकून की प्यारी थपकी माँ से मिली माँ तेरे जैसा इस जहां में कोई नहीं तू है तो जन्नत है तू है तो रहमत है माँ मैं तेरी ही परछाई हूँ तेरी रहमत से दुनिया में आई हूँ मांग लूँ यह मन्नत की। .................................................  अन्य रचनाएँ पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें ➡️माँ पर कविता सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।  किसान आन्दोलन पर कविता पढें -  यहां क्लिक करें

आँचल शरण जी की रचनाएँ

चित्र
1- ---🙏 विनती 🙏---- देना शक्ति हमें इतनी विधाता,  भूल हो न कभी हमसे जरा सा।  हम सब है नादाँ पर संतान तुम्हारे,  तुम हो सृजनहार, पालन हारे।  गलत राह पर, न चलाना हमें तुम,  बस इतनी कामना है प्रभु तुम से हमारे।  जितनी भी जियूँ ये जिंदगी मैं,  सर पे हाथ रहे सलामत तुम्हारे।  जाति- मजहब की कोई दीवार हो न,  हर तरफ मुस्कुराता सृजन हो तुम्हारा। इस जिंदगी में लाखों बेबसी है अपनों को भी अब, न पहचानता कोई है।  देना शक्ति ....  हर तरफ जुल्म बढ़ता ही जा रहा है  बिखर रहा है सारा सृजन तुम्हारा।  अब सारा जहाँ सहम सा गया है,  देख कर प्रभु रौद्र रूप तुम्हारा।  बिखर रहा जहाँ, उजड़ रही धरा है,  हर जीव विनती कर रहा है तुम्हारा। देना शक्ति हमें इतनी विधाता,  भूल होना कभी हमसे जरा सा।  सारी उलझन को तु सुलझा कर, कर दे कंचन जहाँ को हमारा। ज्ञान का दीप जलता रहे यहाँ पर,  खिले चहुँ ओर ज्ञान का उजियारा। देना शक्ति हमेंं इतनी विधाता,  भूल हो न कभी हमसे जरा सा।  ....................................................

सुन्दर दोहे //रोज सुबह पढें

चित्र
 * साँची-सुरभि*           *पथिक* शीतल छाया वृक्ष की , देती है आराम । थके पथिक करते यहीं , क्षण भर को विश्राम ।। अनजानी सी राह है , कंटक से भरपूर । जरा संभल कर पाँव रख , पथिक न हो मद चूर ।। पथिक उठाए क्यों चला , पाप गठरिया शीश । भक्ति ज्ञान मन प्रेम हो , तभी मिलेंगे ईश ।। पथरीली सी राह में , पथिक चला अनजान । पहन ज्ञान की पादुका , पंथ बने आसान ।। यह दुनिया पथ एक है , पथिक सभी इंसान । पाषाणी अनुराग में , पाता कष्ट महान ।। भाग दौड़ दिन भर रहा , हुआ पथिक थक चूर । रजनी की विश्रांति से , हुई थकावट दूर ।। मटका धारे शीश में , बलखाती सी नार । चंचल नयन कटार से , करे पथिक पर वार ।। पथिक चले हैं मार्ग पर , ले मंजिल की आस । सच्चे मन से जब करे , तब हो सफल प्रयास ।। पनघट पे प्यासा पथिक , पहुँचा पानी आस । पनिहारिन पूछे पता , कहाँ तुम्हारा वास ।। धरती नभ रवि शशि पवन , सभी पथिक सम जान । चले कर्म पथ नित्य ही , "साँची" सुन यह ज्ञान ।।   *साहू"साँची"*     भाटापारा (छत्तीसगढ़ ) कवि निलय की कविताएँ प्रातः पर सुन्दर कविता

चीख़ता वृक्ष //कुन्दन कुंज

चित्र
 चीखता वृक्ष   🌴🌴🌴🌴🌴 अभी मन में उमंग स्फुटित ही हुई थी , कि तभी उधर से इक चीख सुनाई दी।। बचाओं- बचाओं कोई मेरी मदद करो, मेरा अंतस्तल तुरंत विचलित हो उठा।। मन में हजारों सवाल उमड़ने लगे थे , कौन है?कौन चीख़ रहा है बार- बार?  मन प्रकाश के वेग से तेज चल रहा था, परंतु  मेरे  पाँव  गतिहीन  हो गये थे ।। मैंनें अपने चारों तरफ दबी आंँखों से देखा,  किंतु दूर - दूर तक कोई भी नहीं दिखा।।  इस बार मेरा शक और भी गहरा हो गया,  मानों कोई अदृश्य शक्ति मुझे बुला रही हो। ज्योंही मैंने गति हीन पांँव को गति दी,  इस बार एक नहीं सैकड़ों में सुनाई दी।  मानों जैसे पांँव तले जमीन खिसक गई,  मेरी आँखों के सामने अँधेरा छा गया था।  और मैं वहीं मूर्च्छित हो कर गिर पड़ा,  जब मेरी आँखें खुली मैं दंग रह गया।  मैं किसी  अस्पताल  के बेड  पर नहीं था,  बल्कि कटे हुए वृक्षों के तने पर लेटा था।।  मुझे नहीं पता किसने मुझे वहाँ लिटाया,  लेकिन हजारों कटे हुए वृक्षों को देख ।।  मेरी आंँखों से अश्रु अनवरत बह रहा ...

कवि निलय कुमार //कविता

चित्र
1. विषय:- निराशा की मनःस्थिति कविता:- *किंकर्तव्यविमूढ़ हताश*  निराशाजनक उत्तरों से कभी, जगा नही क़रतीं आशाएं, आप कह दो भूल जाइए जनाब, हम कैसे भुलाएँ! जब साध्य ही ना हुआ उपपन्न,  तो उत्तर तक हम कैसे पहुंच पाएं! जब कोई विमा ही मालूम न हो, तो आकृति हम, यूँही कैसे बनाएं! जब रास्ता दिखे ही ना आगे, तो कदम हम कैसे बढ़ाएं! जब ऊंचाई पर कुछ मिलने की थाह ही नही, तो कैसे इतनी सीढ़ियां चढ़ जाएँ! उनसे बात हम कैसे कर लें, जो ख्यालों में भी दूर तक न आएं! जो हमेशा दगा देते आ रहे, उस पर यक़ीन हम कैसे कर जाएं! कौन, कौन है जब सबलोग यही सोचते रह जाएं, तब हम, हम हैं यही कैसे जताएं! जब बुझ गयी हो आशा की बत्ती, फिर क्या पुरुष और क्या उसकी शक्ति! जब ढ़ह गयी हो विश्वास की छत्ती, तो फ़िर कैसा रिश्ता औऱ कैसी आशक्ति! इच्छाएं ही शांत रह रहीं जिनकी, फिर क्या पूर्ति क्या अनापूर्ति! सम्बन्ध हीं कर्कश हों जिनके, फ़िर क्या समझाना और क्या आपत्ति! जिसको डर ही नही किसी गुमराही का, फिर क्या रास्ता और क्या विपत्ति! और अंत में..... जब भगवान ही निकले दोषपूर्ण, फिर क्या भक्त और कैसी भक्ति! ............. ..........................

सुबह पर कविता //प्रातः काल पर सुन्दर कविता

चित्र
मनहर धनाक्षरी   भोर के किरण संग, फूल खिले लाल रंग । नववर्ष की स्वागत है,छवि अभिराम है।। ओस भी चमक रही, फूल से लिपट रही। बिदाई की बेला है, दिवाकर प्रणाम है।। रक्ताभ है आसमान,पंछी भरते उड़ान। धरती हरित दिखे, शोभा ललाम है।। अश्वरथी आगमन, स्वर्ण लगे सिंहासन । धूप छाँव ऐसे लगे,जैसे राम श्याम है।। .................................................  केवरा यदु "मीरा " राजिम प्रातः काल पर सुन्दर कविता  नव वर्ष पर कविता रक्षाबंधन पर कविता पढें सुन्दर गीत पढें हमारा देश भारत पर सुन्दर कविता पढें

रक्षाबंधन

चित्र
कवयित्री सरिता सिंघई की रचनाएँ पढें "रक्षाबंधन में बहन की पुकार"   रक्षाबंधन है यह अटूट एवं पवित्र  भाई बहनों के रिश्तो का त्यौहार,  बहन अपने भाई की कलाई पर  बांधती है उम्मीद भरा प्यार , सर पर तिलक लगाकर करती है आरती , और उम्मीद भरे शब्दों से कहती  मेरे भैया करूं आज मैं तुझसे यह विनती , यह मेरी नहीं सभी बहनों की है हर भाई से विनती , इस रक्षा बंधन हमें यह उपहार भैया दे देना ।। भैया हमारे समाज में यह क्यों हो रहा है ,  शुरू होती है घर से हमारी यह कहानी, जन्म लिए जब एक  कोख से तो यह भेदभाव क्यों हो रहा है, लड़की होने पर हर बहना का है दिल क्यों रो रहा हैं ,  जब सब कहते घर से ना निकल तू धन है पराया ,  चल रहा समाज में किसने यह रीत बनाया,  मुझको सब क्यों कहते तू हैं पराया ,  मैं भी तेरे जैसा इस घर का नाज बन सकती , मौका मुझको भी एक दे दे , पापा के सरताज बन सकती, भैया मुझको भी यह हक दिला दें, हर बहना तूझसे आज करे यह विनती,  इस रक्षा बंधन हमें यह उपहार भैया दे देना ।। भैया जब हम आगे बढ़ना चाहते तो यह  समाज हमें क्यूँ करते हैं पीछे, ...

कविता //गीत

चित्र
नव वर्ष पर कविता पढें  1.प्रेम गीत   तुमने कह तो दिया प्राण प्रियतम मुझे मुझको गलहार अपना बना लीजिए.  मन गगन से उडाओ न पंछी समझ प्रेम पिंजरे की कोयल बना लीजिये ................................................ (1.) रात बैरन थी मेरे लिये कल पिया| आज सिरहाना चंदन का लेकर खड़ी| रक्त बहता शिराओं में कत्थक करे| स्वाँस गुथती है जीवन किरन की लड़ी| तन का दोहा मचल कर सवैया हुआ| अर्थ अब चेतना का बता दीजिये। ................................................... (2) ऋतु तो पहले भी आती थी अँगनाइ में। फूल खिलते थे ऐसी पवन तब न थी| भोर संध्या सजन आरती आज हूँ| चित्त में चांदनी की तपन तब न थी| आज धड़कन बिखरती है गो-धूली सी| आ के अधरों से उसको उठा लीजिए || .................................................. (3)थी अकेली मैं निष्प्राण थे क्षण मेरे| तुम पर होकर समर्पित भजन हो गई| तुमने छू कर मुझे वंदना कर दिया|  प्रीत मदिरा मधुर आचमन हो गई| दे के आलिंगनों का सिंहासन मुझे|  राजरानी हृदय की बना लीजिए || 2.गीत 🖋️🌿🌿 पायल सरगम रुनझुन कहती, आजा प्रियतम मेरे। सावन के मौसम में छाये, श्यामल ...

नव वर्ष पर कविता

भारत  * साँची-सुरभि*          *स्वागत नववर्ष* *लाया नूतन वर्ष क्या , क्या खोया यह साल । चिंतन का यह है विषय , इस पर कई सवाल ।। कोरोना के कोप से , था भयभीत समाज । गूँज रही थी विश्व की , चिंतनीय आवाज ।। चुनौतियों से पर कभी , मनुज न माना हार । उत्तम बुद्धि विवेक से , किया कठिन पथ पार ।। गमन वर्ष करने लगा , लेकर सुख-दुख संग । दिखलाया इसने हमें , जीवन का कई रंग ।। कोई काँटों में घिरा , मिला किसी को फूल । अनुभव अच्छे याद रख , पीड़ा जाना भूल ।। हर विनाश का अंत ही , बने सृजन का मूल । आस और विश्वास का , चलो खिलाएँ फूल ।। आने वाले वर्ष की , क्या होगी सौगात । करते मंगल कामना , सुखमय हो दिन रात ।। आने वाले वर्ष का , स्वागत बारंबार । लाए प्यारा साल यह , अनुशासित व्यवहार ।। खुशी ला रहा वर्ष यह , रखो पूर्ण विश्वास । पीड़ा हरकर बीस की , देगा शुभ मधुमास ।। साँची शुभ संकल्प ले , कर स्वागत नव वर्ष । जीवन में खुशियाँ रहे , हो सबका उत्कर्ष ।।          * इन्द्राणी साहू"साँची"*          भाटापारा (छत्तीसगढ़)      🌹🌹🌹...

हमारा प्यारा देश भारत पर कविता

चित्र
  भारत   ------------- भारत है ऐसा भू - भाग जहाँ,  हर मजहब  के  लोग रहते हैं।  प्यार   से   इसकी  माटी  को,  हम  भारत  माता  कहते  हैं । इसके उत्तर में हिम गिरी हिमालय ,  जिसे  भारत  का  प्रहरी  कहते हैं।  देखकर जिसके विशाल काया को ,  दुश्मन भी सदेव भयभीत रहते हैं।।  जहाँ लोग  नदियों  की पूजा करते,  सूर्य   देव   को   अर्घ्य  चढ़ाते  हैं।  पवित्र   गंगा  में   गोता   लगाकर,  सुबह शाम  हर - हर  गंगे  गाते हैं। बसते हैं  रज  के  कण  -  कण   में,  परम्पराओं  का  परिधान  है  यहाँ।  संस्कृति है इसकी अनमोल धरोहर,  पढते संग में गीता और कुरान जहाँ। ऋषि - मुनियों  की यह पाव...

बाल कहानी

चित्र
 कहानी _ (टिंकू और मोबाईल) एक गाँव में टिंकू नाम का लड़का रहता था। जो बहुत ही चालाक एवं होशियार था। वह अपना सभी काम समय पर किया करता था। वह बहुत ही लगनशील एवं परिश्रमी भी था।रोज सुबह सवेरे जग जाता और अपना सभी काम समय पर कर लेता । खुद खाना बनाता और खाकर विद्यालय चला जाता। वह हमेशा नियमित समय पर विद्यालय जाता था तथा अपना सभी गृह कार्य को भी पूरा कर लिया करता था। जिसके कारण उसे सभी शिक्षकों का बेहद स्नेह मिलता था। और, वह पूरे विद्यालय में अव्वल आता था। लेकिन फिर भी उसे तनिक भी घमंड नहीं था। वह अपने सभी दोस्तों के साथ खूब मौज मस्ती करता और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करता था।                    एक दिन की बात है जब वह विद्यालय से घर को लौट रहा था तो उसे सड़क के किनारे एक डब्बा मिला। पहले तो वह उस डब्बा को छूने से डर रहा था क्योंकि उसे विद्यालय में एक दिन बताया गया था कि बाहर पड़ी डिब्बे या खिलोने को नहीं उठाना चाहिए क्योंकि उस डब्बे या खिलोने के अंदर बम हो सकता है। जिससे तुम्हारी जान जा सकती है।और, इसी बीच उसने शिक्षक से प्रश्न भी किया था क...